रैयतों और एनएचआई के बीच हुई बैठक। बरही चौंक के सिमा वर्ती तिलैया रोड एनएच 31 फॉर लें रोड निर्माण के दौरान प्रभावित रैयत अपनी मांगों को लेकर सम्बंधित विभाग और जन प्रतिनिधि के पास आवाज़ उठा रहें हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बरही सीओ अरविन्द देवाशीष टोप्पो ने बरही के अंचल कार्यालय में रैयतों और एनएचआई अभियंता मुकेश कुमार के बीच बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया की रैयतों के सामने दुबारा से ज़मीं की नापी की जायेगी जिस पर सभी ने सहमति जताई