झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से गीता सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि नवम्बर माह में पांच किलो अन्नाज एमओ द्वारा डीलरों को कम दिया गया। एवं कर्मियों पर गुस्सा निकालने वाले विधायक राशन घोटाले पर चुप थे। गरीबों के राशन में हो रही है कटौती का मामला अब जोर पकड़ने लगा है।इस सम्बन्ध में उपायुक्त को लेटर लिख जिसमे दर्शाया गया की योजना के अंतर्गत राशन कम दिया जा रहा है