लोक आस्था का चारदिवसीय महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर बरही प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों के मार्गों की सफाई की गई। वहीं महिला श्रद्धालु गेहूं कूटने,मिटटी का चूल्हा बनाने में जुट गई। इसी कड़ी में मंगलवार को गांव के मुखिया ने अपने निजी कोष से केरेडारी छठ घाट के रास्तों को दूरूस्त कराया