चौपारण प्रखंड के मध्यगोपाली ग्राम में एक दलित महिला की मृत्यु के बाद बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने दलित महिला के श्राद कार्य के लिए आगे आए। मृतक महिला लीला देवी,पति रामचंद्र भुइया के परिवार के लोगो के आग्रह पर इन सदस्यों ने बारह हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।