गीता सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की, हज़ारीबाग़ अंतर्गत क्रेडारी प्रखंड के बरियातू प्रखंड में सोना सोबरन योजना के तहत कार्ड धरियो के बीच धोती, साडी और लुंगी का वितरण किया गया। बरियातू पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानों में शिविर लगा कर मुखिया झरीलाल महतो के द्वारा कार्ड धरियो के बीच वस्त्रो का वितरण किया गया