झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ से अरुण मोबाइल वाणी के माध्यम सेबता रहे है कि धनबाद से पटना जा रही डाक पार्सल गाड़ी को चौपारण के पास कुछ अपराधियों ने दनुवा घाटी में रोका और हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया।साथ ही बता रहे है कि अपराधियों पर लूट के आरोप लगे हैं