झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के सदर प्रखंड से गीता सिंह ने जानकारी दी कि जलोस पूर्व पंचायत से मुखिया प्रत्यासी रामप्रसाद मेहता हर दिन जनसम्पर्क चलाकर हर दिन मतदाताओं से नौका छाप पर वोट करने की अपील कर रहे है । रामप्रसाद मेहता ने कहा की उनकी पत्नी ने मुखिया रहते जनहित के कई कार्य किया। साथ ही उन्होंने कहा की जनता के सुःख दुःख में भागीदारी बनता रहेगा। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।