चौपारण प्रखंड में एनएच 2 के चौड़ीकरण का कार्य करा रही है कंपनी राजकेशरी के ऑफिस पांडेयबारा में ताला जड़ा गया। क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज यादव नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने प्लांट के मुख्य गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।