आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत कटकमसांडी के डांड पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के दो दर्जन स्टॉल लागाकर लोगों की समस्याओं, शिकायतों व आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य विजय सिंह भोक्ता, ग्राम प्रधान मिनहाज हुसैन, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 13 कृषकों को केसीसी, 9 लाभुकों को धान अधिप्राप्ति का निबंधन, पशुधन योजना से 17 आवेदन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 2, सुकन्या योजना से 10, मातृत्व योजना से 2, कन्यादान योजना से 1, विकलांग पेंशन से 1, विकलांग प्रमाण पत्र के 6, भूमि प्रतिवेदन के 1, लगान रसीद के दो सहित अन्यान्य योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर में कुल 476 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 306 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।