बानादाग साइडिंग से एनटीपीसी कंपनी और उसके तंत्र रैयत हित छोड़कर व्यापार में लगे हुए थे। जब उन्हें मालूम हुआ कि एनटीपीसी कंपनी, सहयोगी त्रिवेणी सैनिक कंपनी और उसके ठेकेदार पर कटकमदाग थाना में मारपीट का केस दर्ज रैयतों ने कराया है, तब कंपनी को किसान हित और रैयत हित के बारे में सूझ रहा है। कम्पनी और उसके ठेकेदार पिछले 6 वर्षों से कहां लापता हो गए थे कि अब उन्हें नींद से आंदोलन ने जगाया है। उक्त बातें कटकमदाग मुखिया सह प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति बानादाग, कटकमदाग, कुसुंभा, बांका के केंद्रीय अध्यक्ष उदय साव ने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर से बानादाग साइडिंग पर सभी तरह के कार्य ठप कराने की तैयारी को लेकर साइडिंग परिसर में बैठक किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
