बरही अनुमंडल सब - जेल का उद्घाटन 29 दिसंबर को । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को बरही अनुमंडल सब - जेल का ऑनलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह सब जेल 9 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी कुल लागत 15 करोड़ रुपए है। इस जेल में दो गार्ड कमांडर, तीन गार्ड और सोलह गृह आरक्षी की नियुक्ति की गई है।बरही सब जेल में 300 कैदियों तथा 25 महिला कैदियों को रखने की क्षमता है। जेल से कई लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। जहां कई लोगों को जेल में बंद संबंधियों से मिलने के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था, अब वे बरही में ही मुलाकात कर सकेंगे।