कटकमसांडी प्रखंड प्रमुख श्रीती पांडे ने हजारीबाग उपायुक्त को एक ज्ञापन कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को मान सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि कटकमसांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को मान सम्मान नहीं दिया जाता है तथा प्रमुख द्वारा बैठक बुलाए जाने पर कहा जाता है कि हमारे पास अभी समय नहीं है एवं उपायुक्त बैठक लेने से मना किए हैं पंचायत समिति का जो मासिक बैठक होता है वह लगभग एक साल से भी बैठक नहीं बुलाया गया है वहीं प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक लिया जाता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद समय पर कार्यालय नहीं पहुंचती है उन्होंने आगे कहा कि आए दिन कार्यालय विलंब से पहुंचती है तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी का आम लोगों एवं जनप्रतिनिधि के साथ सामान्य व्यवहार नहीं है एवं भुगतान के एवज में सभी मद में खुलेआम कमीशन मांगा जाता है पंचायत समिति में आए हुए 15वें वित्त की राशि को अपने मनमाने तरीके से बीडीओ खर्च करना चाहती है उन्होंने उपायुक्त से उचित जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की मांग की है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।