बगोदर से 5 किलोमीटर दूर चौथा के छाताटांड नामक मोहल्ले मे एक पेंड़ से पानी का फुहारा और पानी की बून्दों के गिरने की बात लोगों के बीच कौतुहल पैदा कर रहा है l आसपड़ोस के लोगों से इसकी जानकारी लिए जाने पर पेड़ का नाम शैन बताया l आसपास के लोगों ने कहा इस पेंड़ से हमेशा ही पानी गिरता है l पानी गिरने के कारण पर कुछ लोगो ने कहा की पेड़ का जड़ जमीन के पानी को खींचता है वहीं पानी ऊपर जा कर टपकता है l बता दें की पेंड़ का जड़ पास के कुुंआ के नजदीक से निकले नाली के पानी के पास है l यह बात हज़म नहीं हो रहा था तो इस पत्रकार द्वारा अन्य सूखे जगहों पर इस पेड़ की मौजूदगी का पता लगाया तो वहीं पास के एक सूखे स्थान जहां आसपास नाली या पानी के जमने के कोई श्रोत नहीं थी l और वहीं दृश्य दिखा जो पहले पेड़ का था l इस विषय पर कई वन संरक्षण विभाग से जानकारी टटोला लेकिन इस तरह से पेड़ से पानी के बुँदे या फुहारा गिरने की जानकारी नहीं थी l बताते चलें की पेड़ के नजदीक जाने से हल्की फुहारे नजर आती है लेकिन पानी की बून्दे 50 मीटर दूर से भी साफ देखा जा सकता है l अब इस पेंड़ से पानी के गिरने के पीछे कौन सा रहस्य है या प्रकृति के रचनावों मे एक रचना है l लेकिन यह पेंड़ पहली नजर मे लोगों को आश्चर्य होने मे मजबूर जरूर करता है l