बगोदर और आसपास के क्षेत्रो मे jio के उपभोक्ता jio के सर्विस से परेशान है l बताया जाता है की jio की सर्विस अब 2G के तरह काम कर रहा है l उपभोक्ता सर्विस की अपनी शिकायत कई बार शिकायत अधिकारी से कर चुके है l लेकिन कस्टमर केयर अधिकारी हर बार रटा रटाया जवाब की, अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी कह कर अपना पलड़ा झाड रहे है l उपभोक्ताओं का कहना है की डिजिटल इंडियन का सपना दिखा कर हर हाथ मे jio थमा दिया गया उसके साथ ही जब हर हाथ मे jio हो गया तो रिचार्ज प्लान मे बेतहासा वृद्धि कर दिया गया उस पर भी कनेक्टीविटी से अब उपभोक्ता अपने आप को ठगी सा महसूस कर रहे है l यहां तक उपभोक्ता jio छोड़ अब अन्य मोबाइल कंपनी की और रुख करने का मन बना रहें है l