बगोदर -: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के एनएच-2 रोड में बने सैकड़ो गढ्ढों की मरम्मती करने को लेकर कोडरमा लोक सभा संसदीय क्षेत्र के बगोदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने सांसद अन्नपूर्णा देवी व नेशनल हाईवे अाथॉरिटी के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर को पत्र लिख कर रोड मरम्मती की मांग की l खत मे कहा गया है की बगोदर के घंघरी टॉल प्लाजा से लाखों की कमाई होने के बाद भी बगोदर प्रखंड प्रक्षेत्र में सड़क बदहाल है l जगह जगह सड़कों मे गढ़ा और गढ़े मे सड़क खोजना पड़ रहा है l खत के माध्यम से विभाग को ध्यानाकर्षण कराते हुवे दुर्गेश कुमार मरम्मती की मांग की हैl फोन लाइन पर तज़ा स्थिति को बयां कर रहें है प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार जी