*वृद्धा के 5000 रूपये की पोटली मिली* बगोदर प्रखंड प्रक्षेत्र मे लोगों से भीख मांग व स्लम का जीवन बसर कर रही सरिया निवासी 70 वर्षीय वृद्धा कलावती का वर्षों से संचित रूपये को बगोदर के एक नाबालिक द्वारा चंपत कर लिया गया था l मामला दो दिनों पूर्व की है lजिसके बाद वृद्ध महिला दो दिनों से पैसे की चोरी के बाद सड़क पर रोते बिलखते घूम रही थीl इसकी सुचना बगोदर पुलिस प्रशासन को लगी और वृद्ध असहाय महिला के रूपये उडाने वाले को खोजने की कवायद शुरू हुवी l इधर दो दिनों बाद पुलिस प्रसासन के काफ़ी मस्सकत और खुफिया तंत्र के. माध्यम से नाबालिक का पता लगाया गयाl ले इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की नाबालिक साहू मुह्हला का है l बताया जाता है की वृद्धा अपने पैसे की पोटली को किनारे रख कूड़ा चुन रही थी l इस दरब्यान रूपये की पोटली को बच्चा ले कर चंपत हो गया था l बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा नाबालिक बच्चे को समझा बुझा कर और अभिभावकों को हिदायत दे कर बच्चे को सौंप दिया lवृद्धा महिला के खोये 5000 रूपये बगोदर पुलिस की मदद से मिल गया l