बगोदर l पुराने कांड के दोषियों और फरार अपराधीयों की धड पकड़ का सबसे सुनहरा वक्त लॉक डाउन का काल है l अगर यह वक्त सम्बंधित थाना के क़ानून के रखवाले समझें और अपराधीयों को पकड़ना और अपराध पर अंकुश लगाना चाहें तो l बगोदर पुलिस शायद यही राह को इख़्तियार किया है और हाल के दिनों मे पूर्व के भिन्न भिन्न अपराध से जुड़े वारंटियो को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है l इसी क्रम मे पूर्व के एक वारंटी हज़ारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के चकचुको निवासी लव कुमार दास पिता स्व केदार दाश को एनएसपीएम के साथी जो एक वर्ष से फरार चल रहा था लेकिन लॉक डाउन मे बगोदर पुलिस बुधवार को गिरप्तार कर जेल भेज दिया l फरार अपराधी लव पर कांड 12/19 बगोदर थाना मे दर्ज़ है l लव पर भारतीय दंड विधान की विभिन्न धारावों के 384, 385, 427, 435, और 34 के तहत जेल भेजा गया है l अगर बात करें बगोदर पुलिस की तो कोरोना से लेकर वर्ष पूर्व के अपराधीयों पर लगातार दबिश दे रही है l