*बगोदर प्रसाशन ने 4.0 के मद्देनज़र निकला फ्लैग मार्च* बगोदर ll पुरे भारत समेत पुरे झारखण्ड मे कोरोना महामारी काल की अगर गणना की जाय तो 22 मार्च से कोरोना महामारी का भय लोगों के वीच अपना नामकरण करवाया और तब से आज तक पुरे झारखण्ड मे अपना पाँव पसारता ही जा रहा है l मामले पर और बात की जाय तो पुरे झारखण्ड मे लॉक डाउन का आज 23 मई को पुरे 3 माह बीत गया है l इस अंतराल मे सरकार द्वारा एक के बाद एक चार भागों मे लॉक डाउन बढ़ाई गई l इस बाबत बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई l जिसके फल स्वरुप लॉक डाउन 3.0 तक बगोदर प्रखंड कोरोना मुक्त रहा l यह बात दिगर है की, लॉक डाउन 4.0 काल का दौर बगोदर मे दो दिनों पूर्व माहुरी बन कर धमक दे दिया है l इसी वीच प्रखंड के कोरोना नोडल सह अंचलाधिकारी आसुतोष ओझा सहित बगोदर थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को पुरे बगोदर बाजार मे दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला l फ्लैग मार्च लोगों मे लॉक डाउन 4.0 के मद्देनज़र सख्ती बरतने और बेवजह घर से बाहर ना निकलने और *घर पर रहें* की अपील से जुडी थी l