बगोदर: मंगलवार को बगोदर थाना क्षेत्र के अटका बूढा चाच बिरहोर टण्डा पहुँचे गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा l जिला प्रसाशन के द्वारा लगभग 44 बिरहोर परिवारों के वीच खाद्यान सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया l बगोदर पहुँचे जिला आलाधिकारीयों के साथ सरिया- बगोदर अनुमंडल के एसडीएम राम कुमार मंडल, बगोदर बीडीओ रवीन्द्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि शामिल थे। इस दौरान यहां आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों से अधिकारियों ने कुशल छेम जाना l साथ हीं अधिकारियों ने बिरहोर परिवारों को राशन कार्ड के अलावे अन्य सुविधाओं की भी बात करी । उपायुक्त ने कहा कि सभी परिवारों को अप्रैल और मई दो महीने का राशन भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी समस्या से जनता को जूझने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए प्रशासन हरसमय तैयार है l उन्होने कहा की लॉक डाउन काल में हर जरूत मंदो को आगे भी हर संभव राहत दी जाएगी । अधिकारियों ने इस समुदाय के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के साथ हीं कोई भी कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंस के तहत कार्य करने का भी सुझाव दिया है ।