बगोदर ll बगोदर प्रखंड में कोरोना वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और ब्रेक द चैन सिस्टम को लेकर बगोदर पुलिस पूरी तरह से सशक्त है l बगोदर के चौक चौराहे पर सरहद की तरह तैनात होकर अपने फर्ज़ अदा कर रहें है स्थानीय प्रसाशन l इसी तैनाती और सजगता हेतू पूर्व में बगोदर थाना प्रभारी सहित ड्यूटी पर तैनात जवान को रात के लगभग दो बजे जिले के अालाधिकारी के निगरानी में ड्यूटी में खरा उतरे पुलिस जवान को अधिकारीयों के हाथों पुरस्कृत होने का सौभाग्य भी मिल चूका है l इस बाबत कोरोना को मात देने बगोदर के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्त्ता भी पीछे नहीं है l प्रखंड के मुख्य चौक चौराहे पर जहाँ पुलिस प्रसाशन दिन रत अपनी ड्यूटी पर रहते लोगों को सोशल डिस्टेंस के मानकों का पालन करा रही है और पालन नहीं करने वोले दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार सवारियों को सोशल डिस्टेंस के मानकों के तहत चलने का आदेश दे रहें है l तो वहीं बिना मास्क और हेलमेट के डबल और ट्रिपल दो पहिया चालकों और सवारों को सजा ए उठक बैठक दे रही है l वहीं दूसरी और सामाजिक कार्यकर्त्ता और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी आगे आकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के तहत कार्य करने की अपील कर रहें है l इधर कोरोना आपदा के मद्देनज़र लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग हेतू बगोदर के चौक चौराहे पर तैनात पुलिस बल के वीच मंगलवार को बगोदर पश्चिमि पंचायत के मुखिया लक्ष्मण महतो द्वारा मास्क व सेनिटाईज़र का वितरण किया गया l इसी वीच विहिप और बजरंगदल के जिला महामंत्री धीरेन्द्र कुमार उर्फ़ मन्नू,अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल और कार्यकर्त्ताओं ने जरुरत मंदों के घर पहुँचे और खाद्य सामग्री का वितरण किया l