प्रखंड मुख्यालय पंचायत कटकमसांडी के निवासी ठेगू भुंइया एवं अनीता देवी के परिवार के पास लॉक डॉन के कारण राशन नहीं है ।दैनिक मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाने वाले ठेगु भुंइया बंदी होने के कारण दैनिक मजदूरी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिसके राशि का भी कमी हो गया है। परिणाम स्वरूप वे राशन भी नहीं खरीद पा रहे हैं टिंकू भैया अनीता देवी तथा उसके परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से राशन उपलब्ध करवाने की मांग की है।