विष्णुगढ़ गोविंदपुर गालहोबार खर्की समेत अन्य गांव में इस बार करोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए महावीरी पताका का नहीं हुआ झंडा मिलन वही ऊंचाघाना में चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में लॉक डाउन होने से इस बार प्रतिमा का भव्य जुलूस नहीं निकाला गया पूजा अर्चना कर शुक्रवार को 11:00 बजे शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन नजदीकी जलाशय में किया गया पूरे प्रखंड में शांति आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रामनवमी त्योहार संपन्न हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।