कटकमसांडी प्रखंड में पूर्ण परंपरागत हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ महा रामनवमी पर्व मनाया गया । कटकमसांडी प्रखंड के बसंती दुर्गा मंदिर में भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा आराधना की जा रही हैं साथ ही साथ विशाल महावीरी ध्वजा भी लगाया गया। इधर कोरोनावायरस का प्रभाव भी देखने को मिला। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मंदिर में भक्तों की भीड़ कम रही लोग अपने-अपने घरों में है ही भगवान राम की पूजा आराधना की और महावीरी ध्वजा भी लगाया। मंदिरों में।जो भी भक्त मंदिर में पूजा आराधन करने गए भी वे सोसल डिटेंशिंग का अनुपालन करते दिखे।इस वर्ष कटकमसांडी में रामनवमी पर कोई भी जुलूस नही निकला गया