कटकमसांडी में महा अष्ठमी की पूजा आराधना की गई।  वासंती नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा एवं आराधना की गई ।पूजा एवं आराधना के बाद भतुआ कोहडा एवं नारियल गड़ी की बली अर्पित की गई साथ ही साथ 108 दीपक जलाकर महाकाल का भी आराधना किया गया ।भक्तों ने मां गौरी के स्वरूप की पूजा आराधना कर अपने एवं अपने परिवार तथा समाज एवं देश के कल्याण की प्रार्थना की। कटकमसांडी बसंती  दुर्गह मंदिर में आयोजित पूजा में भक्तों ने देश में आई विपदा को दूर करने के लिए प्रार्थना किया। पूजा व आराधना तथा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।