कटकमसाण्डी पंचायत के ग्राम उलांज में मुखिया सरिता देवी नेे 160 का ग्रामीण के बीच मास्क का वितरण किया इस क्रम मुखिया सरिता देवी ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोनावायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है इसका इससे बचाओ ही इसका इलाज है लॉक डाउन के नियम का पूर्णतया पालन करें घर पर रहे हैं और सुरक्षित रहें साथ ही साथ मास्क लगाकर ही रहें ।साबुन से हाथ धोते रहें मास्क वितरण के अवसर पर पर में वार्ड सदस्य अरविंद यादव जयप्रकाश रजक श्खेमलाल यादव फुलो यादव गणेश यादव मनोज यादव प्रकाश यादव जीतेन्द्र यादव कैलाशचन्द्रं यादव उमेश यादव सुधिर यादव महेन्द्र यादव सोनु यादव गुलाम नबी मेराज अंसारी अनिल यादव मुखलाल यादव दिनेश्वर यादव अन्य सभी ग्रामिणों एवं महिला उपस्थित थी ।