कटकमसांडी प्रखंड में परंपरागत श्रद्धा उल्लास के साथ चैती छठ का समापन किया गया ।चैती छठ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी तालाब एवं सरोवर में पहुंचकर उदयीमान सूर्य को दूध एवं जल से अर्घ्य प्रदान किया इस क्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य सूर्य से अपने परिवार समाज राज्य व देश में फैले महामारी कोरोना के संक्रमण को समाप्त करने तथा इस संक्रमण से सम्पूर्ण मानव जाति को बचाने की भी प्रार्थना की ।श्रद्धालुओं ने कोरोनावायरस के संक्रमण के को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर चैती छठ के नियमों का अनुपालन किया ।