झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंदर कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड मुख्यालय पंचायत कटकमसांडी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बस्ती कोड 18 में अध्ययनरत स्कूल पूर्व शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया ।पोषाहार का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रीना देवी व सहायिका कमो दे देवी लाभुकों के घर जा जाकर किया। इस क्रम में रीना देवी ने लाभुकों से कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है घर पर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे ।आप जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर जाएं साबुन से हर घंटे हाथ धोए ।घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से हम लोग को मिलकर लड़ना है इसे सबसे अच्छा उपाय सामाजिक दूरी और घर पर रहना है।लॉक डाउन नियम का अनुपालन करना है।