झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रहे लोगों के बीच प्रमुख कुमारी श्रीती पांडे एवं विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने संयुक्त रूप से मछरदानी एवं फल का वितरण किया। इस क्रम में विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने जो व्यवस्था किया वह काबिले तारीफ है। परंतु इसमें गुणात्मक सुधार की जरूरत है जबकि प्रमुख कुमारी श्रीती पांडे ने सभी लोगों से सामाजिक दूरी बनाने एवं लॉक डाउन नियम का अनुपालन करने की अपील की ।विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा एवं प्रमुख ने कहा कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें घर पर रहकर ही आप देश और समाज की सबसे बड़ी सेवा कर सकते हैं और अभी यही समय की मांग भी है।