झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमसांडी प्रमुख कुमारी तृतीय पांडेय सब्जी विक्रेताओं के बीच ग्लोब एवं मांस का वितरण किया इस क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महावारी बन चुका है इसका प्रसार को रोकने के लिए हम सभी को काम करना होगा उन्होंने सभी लोगों से हमेशा ग्लोब्स का उपयोग करने एवं मास्क लगाकर ही सब्जी बेचने की अपील की ।प्रमुख ने सभी प्रखंड वासियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की और यह भी कहा घरों पर रहे उनके नियमों का पालन करें यही सबसे बड़ा समाज व देश सेवा है।