बगोदर । रामनवमी पूजा कमेटी के गठन को लेकर गुरुवार को बैठक की गई । आगामी दो अप्रैल को महा रामनवमी पर्व है। हर्षोलास के साथ त्यौहार मानने को लेकर बगोदर-सरिया रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में बैठक की गयी । बैठक में संकट मोचन मंदिर बड़ा अखाड़ा कमेटी का गठन किया गया । राम नवमी पर्व को शांति पूर्ण माहौल व उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही बैठक में कमेटी का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष दिलीप कुमार बिन्द, सचिव भरत गुप्ता उर्फ मुन्ना , उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार जायसवाल, कोषाद्यक्ष निशांत कुमार उर्फ बडे, उप कोषाद्यक्ष विमल कुमार को बनाया गया । वही दस लोगों को कार्यकारणी सद्स्य भी बनाया गया । जिसमे सचिन कुमार, मोनू कुमार, अनीश कुमार, सिन्टू कुमार, राम कुमार बिन्द, सुनील कुमार स्वर्णकार, विवेक कुमार, राम विलास बिन्द, प्रमोद जयसवाल समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है । बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भाति बगोदर-सरिया रोड के बड़ा अखाड़ा से भव्य व आकर्षक झाकी निकाली जायेगी । जिसमें राम मंदिर का आकर्षक और भव्य दृश्य होगा । इसे लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है । फोटो- बैठक में उपस्थित लोग।