आराभूसाई में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आराभूसाई पंचायत सहित आसपास के लोगों ने आपने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों को सौंपा ।आवेदन के आधार पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान किया ।जनता दरबार में कृषि पशुपालन स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल आदि संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बीडीओ रेणु कुमारी तथा अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने दर्पण दी। ग्रामीणों का निशुल्क जांच किया गया ।प्रभारी चिकित्सक डॉ सुभाष चंद्र मेडिकल ऑफिसर चौधरी ने किया। किसानों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी भी दी गयी।