टाटीझरिया: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अमित यादव की जीत के बाद उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। इस बीच अमित यादव ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो प्यार और भरोसा लोगों ने मुझ पर दिखाया है, आने वाले 5 वर्षों के दौरान मैं उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। बताते चलें कि चुनाव से पहले अमित यादव को भाजपा के टिकट का अहम दावेदार माना जा रहा था लेकिन 2014 में झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल किए जानकी यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी ने टिकट जानकी यादव को थमा दिया जिसके बाद अमित यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जानकी यादव को करीबन 25000 वोटों के अंतर से हराकर विधायक की हासिल की विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उत्साह दिखा। विजय जुलूस झरपो, भराजो, खैरा पंचयात सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस बीच अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सुरेंद्र राणा, अजय कुमार, विजय वर्मा, छोटन कुमार, उमेश प्रसाद दशरथ नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, रामप्रसाद कुशवाहा, बद्री साव, उपेन्द्र पाण्डेय, महेश अग्रवाल, रामबिलास शर्मा, शम्भू प्रसाद , मिथलेश कुमार, संतोष प्रसाद, बद्री भुइयां, छोटन शर्मा, रघुनंदन प्रसाद, दिलीप ठाकुर, सुरेश मिश्रा, विनोद प्रसाद, संदीप प्रसाद, मो मुख्तार, सुबोध पंडा, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l