मांडू विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी राम प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड के बेड़म, जुल्मी, पलमा, चोंचा, मंगरपट्टा, बसरिया, केसड़ा, घुघुलिया, गोधिया, डहरभंगा समेत कई गांवो में झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। कार्यकर्ताओं ने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्याशी हमेशा तत्पर रहेंगे।