मांडू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने टाटीझरिया प्रखंड के मंगरपट्टा, बेड़म, पलमा, गोधीया, केसड़ा, घुघुलिया, डहरभंगा आदि गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की। कहा कि स्थिर सरकार और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कमल का फूल निशान पर वोट दें।