मांडू विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह के समर्थकों ने क्षेत्र के केसड़ा, घुघुलिया, खंभवा, धरमपुर और मंगरपट्टा में डोर टू डोर जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। समर्थकों ने कहा कि पूरे विधानसभा में पिछले 30 सालों से सक्रिय राजनीति कर रहे कुमार महेश सिंह को चहुँओर जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के लिए निकाली गई अभियान में गैस का चूल्हा छाप में वोट कर जिताने की अपील की गई।