बरकट्ठा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने झरपो के चौरंगी मोड़ में शनिवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रैली भी निकाली गई। भाजपा प्रत्याशी ने प्रखंड के अमनारी, झरपो, भराजो, बेड़मक्का समेत अन्य गांव में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। झरपो बुध बाजार की सभा में श्री यादव ने कहा कि झारखंड राज्य में डबल इंजन की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को स्थापित किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास की योजनाओं के बारे में गांव-गांव जाकर लोगों को बताने की बात कही।