विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए वे तमाम तरह की कोशिशें कर जनता तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में जुटे हैं। इसके लिए सबसे अधिक जिस माध्यम का प्रयोग किया जा रहा है वह सोशल मीडिया है। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का जमकर उपयोग कर रहे हैं। चुनावी वायदों के साथ ही दिन भर की गतिविधियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर साझा किया जा रहा है। फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप पर उम्मीदवारों के ग्रुप बन गए हैं और वह 24 घंटे एक्टिव रहते हैं