टाटीझरिया में प्रशासनिक स्तर से विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम कर जागरूकता फैलाई जा रही है। इस कड़ी में निजी विद्यालय भी जागरूकता फैलाने में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। सोमवार को एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया ने स्वीप कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। मौके पर वीडियो शाइनी तिग्गा ने बच्चों और शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से वोट करने को प्रेरित करें।