झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के टाटीझरिया से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि टाटीझरिया में आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद और संचालन लालमोहन महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए श्री महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में जोर-शोर से लग जाएं। बैठक के बाद जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया।