हमारे एक श्रोता ने युवा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर टाटीझरिया पुलिस द्वारा एनएच 100 पर रात दिन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी चंदन कुमार साव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चुनाव में धनबल के उपयोग पर अंकुश लगाने और आदर्श आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा चेक पॉइंट पर आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।