झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के टाटीझरिया प्रखंड से मिथलेश गोल्डी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि टाटीझरिया प्रखंड में पिछले 9 सालों से पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। पावर सबस्टेशन का शिलान्यास वर्ष 2010 में किया गया था। तब से आज तक यह पावर सबस्टेशन चालू नहीं हो पाया है।जबकि लगभग 29 लाख रूपए की लागत से भवन और चहारदीवारी का निर्माण हो चूका है। लेकिन आज भी लोगों को बिजली की समस्या से निजात नहीं मिला है।टाटीझरिया प्रखंड में कुल 8 पंचायत आते हैं जिसमें 59 गांव है और इस गांव के लोग लगातार बिजली की समस्या से जूझते रहते हैं। इस गांव में लगातार बिजली की आँख मिचौली होती रहती है कभी-कभी तो दो दिन तक बिजली की सुविधा से लोग दूर रहना पड़ता हैं। यहाँ तक की बिजली की पोल और तार की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। इसकी शिकायत कई बार विभागीय पदाधिकारियों और नेताओं से भी की गई लेकिन उनसे मिली आश्वाशन के बाद भी अबतक सबस्टेशन को चालु नहीं किया गया है। बिजली संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा है कि इस बार विधान सभा में पवार सबस्टेशन चालु मुद्दा में रहेगा। जो पवार सबस्टेशन चालु करने का कार्य करेगा उसे ही चुनाव में मदद मिलेगी।