राज्य में वर्तमान समय में मानव तस्करी एक गंभीर समस्या बन गई है।राज्य से हो रही मानव तस्करी को रोकने की दिशा में विभिन गैर-सरकारी संगठनों एवं सरकार के द्वारा कई प्रयास करने के बावजूद यह समस्या अब भी बरकरार है। मानव तस्कर झारखंड की भोली-भाली आदिवासी लड़कियों को ही ज्यादा निशाना बनाते हैं। उन्हें अच्छे भविष्य का झांसा देकर महानगर ले जाते हैं और रोजगार के नाम पर इनका शोषण किया जाता है। हम आपसे जानना चाहते हैं कि आखिर क्या कारण है कि राज्य में इतनी बड़ी संख्या में मानव तस्करी की घटनाएं घटित हो रही है और वो भी ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में ?राज्य से मानव तस्करी रोकने के लिए सरकार वर्तमान में क्या कर रही है और आगे भी सरकार को लिए किस तरह की कठोर कदम उठाने चाहिए? क्या पुलिस प्रशासन इस तरह के मामलों को पूरी गंभीरता से लेती है ?आप हमे यह भी बताएं कि आप या आपके घर-परिवार में किसी के साथ या फिर आपके किस जानने वाले के साथ ऐसी घटना घटी है ?अगर है तो उस दौरान किस दौर से गुजरना पड़ा और कैसा रहा आपका अनुभव ? इस आपराधिक घटनाओं से निबटने के लिए प्रशासन के आलावा आमलोगो को किस तरह से जागरूक या सतर्क रहने की जरुरत है।