झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के बरकठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की बरकठा डाकघर मे पंद्रह दिन से लिंक फेल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.बरकठा डाकघर मे पिछले छह जून से लिंक खराब होने से ख़ाताधारी पैसे का लेनदेन नही कर पा रहे है.लिंक फेल होने से लोग डाकघर का चक्कर लगाकर वापस लौट रहे है.वही पोस्टमास्टर द्वारा बताया गया है क़ी नया वर्सन अपग्रेड करने के कारण ऐसी समस्या आ रही है .