झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अड़तालिश घंटे बाद बिजली आने से लोगों में ख़ुशी आई।बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत गाँव में बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान और नाराज नजर आ रहे थे.लेकिन गांवो में अड़तालिश घंटे बाद बिजली आने से बच्चे तथा बड़े काफी ख़ुश देखने को मिले।बिजली गुल की स्थिति मौसम के ख़राब होने तथा हवा के प्रकोप से बिजली के खम्बे तथा तारें टूट जाने से हुई थी।