झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागावं प्रखंड से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम ने ली अंगड़ाई।बड़कागावं प्रखंड क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला,आसमन में घनघोर बादल और तेज हवा का प्रकोप देखने को मिला।कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई ,रात भर तेज हवाएं और हलकी बूंदा बून्द बारिश को देखकर तमाम व्यक्तियों को गर्मी से राहत मिली।