राज्य झारखंड के जिला हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम ने लिया अंगड़ाई।बड़कागांव प्रखंड में रात में हुई काफी तेज हवा और मूसलाधार बारिश का प्रकोप देखने को मिला है।और इस बदलती मौसम को देखते हुए बड़कागांव के सभी किसान और तमाम व्यक्तियों ने मूसलाधार बारिश और हवा का मजा उठाये। वही चिलचिलाती धुप से परेशान होने के बाद मौसम में अचानक हुई बदलाव से सभी लोग ख़ुशी से झूम उठे।