राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग के प्रखंड बड़कागावं से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी के कारण लोगो को परेशानी होने लगी है।गर्मी आते ही लोग तरह तरह की समस्याओ से जूझ रहे है ,आज बिजली की समस्या तो कल पानी की समस्या। आज हमारे यहाँ नदियाँ ,तालाब ,कुँवे सब सूखने कगार पर है।साथ ही बिजली की घंटो कटौती हो रही है जिससे लोग त्रस्त है। लोग आजकल अपने घरों के आस-पास पेड़-पौधे भी नहीं लगा रहे है जिससे उन्हें शुद्ध हवा भी नहीं मिल पा रही है।अत:लोगो को जागरूक होना पड़ेगा पेड़-पौधे लगाने होंगे।