राज्य झारखण्ड जिला हज़ारीबाग़ बरकठा प्रखंड से रिपोर्टर बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की सामुदायिक केंद्र में महिलाओ की नसबंदी शिविर लगाया गया जिसमे एक दिन में 24 महिलाओ की नसबंदी की गई तथा नसबंदी की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी।शिविर को सफल बनाने में हज़ारीबाग़ से डॉ आर के जैस्वाल,डॉ दिलीप,डॉ कार्तिक सभी मौजूद थे।