राज्य झारखण्ड के बरकठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आज की मौसम में गिरावट आई है इसलिए बच्चों को ठण्ड से बचाने अच्छे से पोशाक स्वेटर पहना कर रखना चाहिए ताकि बीमार न हो जाये।वही मौसम में बदलाव से किसानों की उम्मीदे थी की बारिश होगी लेकिन बूंदा-बांदी बारिश ही हुई।किसानों द्वारा खेतो में गेहू की फसल लगाए हुए और हरियाली भी छाई हुई है लेकिन वर्षा ज्यादा नहीं होने से किसानों की उम्मीदें पूरी नहीं हो पा रही है।