झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड से बेबी कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि प्रखंड के गोरहर पंचायत में पानी की बहुत कमी है।और इसका मुख्य कारण यह है कि इस पंचायत में चापानलों की संख्या बहुत ही कम है।गोरहर पंचायत के कटहर टोला में एक मात्र चापाकल है और उससे भी पानी बहुत ही कम मात्रा में निकलता है।जिसके वजह से शाम और सुबह में इस चापानल से पानी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है।उन्होंने बताया कि यह समस्या सिर्फ गोरहर पंचायत की ही नहीं है बल्कि वर्तमान समय में बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो की यही स्थिति है।वे कहती हैं कि यहाँ पर ग्रामीणों को पानी तो मिलता है पर पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पाता है ,जो सबके लिए बहुत ही जरुरी है।